Latest news of Shree Karni Fabcom IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है यह आईपीओ, जानें GMP price सहित पूरी डिटेल्स

 


latest news of Shree Karni Fabcom IPO: आईपीओ का ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन दिखाइ दे रहा है। खुलने से पहले ही निवेशकों को 143% का मुनाफा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम Shree Karni Fabcom IPO GMP, price band, Lot Size, allotment Listing आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।


latest news of Shree Karni Fabcom IPO

अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। कल से एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। इसका नाम Shree Karni Fabcom limited है। श्री कर्णी फैबकाॅम आईपीओ 6 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा 11 मार्च, 2024 को बंद होगा। श्री कर्णी फैबकॉम आईपीओ 42.49 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 18.72 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।


Post a Comment

Previous Post Next Post